ताज़ा ख़बर

चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद आज पटना लौट रहे लालू, राबड़ी और मीसा रहेंगी साथ

नई दिल्ली। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) करीब 41 महीने बाद आज पटना (Patana) लौट रहे हैं। लालू के पटना पहुंचने को लेकर आरजेडी कार्यालय (RJD Office) पर चहलकदमी तेज हो गई है। कयास लगाया जा रहा है कि लालू यादव दो विधानसभा सीटों (two assembly seats) पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करेंगे। हालांकि उनके प्रचार करने को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि लालू पटना पहुंचने के बाद डॉक्टरों से सलाह लेंगे, इसके बाद आगे कार्यक्रम तय होगा।

बता दें कि इसी साल 30 अप्रैल को उन्हें चारा घोटाले (fodder scam) मामले में जमानत मिली थी, तब से वो दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Rajya Sabha MP Misa Bharti) के आवास पर रह रहे थे। इस बीच आज लालू बेटी मीसा भारती और पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ पटना पहुंचेंगे। बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को पटना आने वाले थे पर डॉक्टरों की मनाही के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

24 घंटे लालू की सेहत पर निगरानी
बताया गया कि पटना आगमन के बाद लालू प्रसाद के सेहत को देखते हुए एक मेडिकल टीम (medical team) 24/7 उनके साथ मौजूद रहेगी। वहीं परिवार से भी सिर्फ चार से पांच सदस्यों को ही उनके कमरे में जाने की अनुमति होगी। चूंकि लालू प्रसाद लंबे समय बाद बिहार आ रहे हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जिसे देखते हुए कोशिश की जा रही है कि लालू प्रसाद को ज्यादा भीड़ का सामना न करना पड़े।





बड़े बेटे के बगावती तेवर से परेशान है राजद प्रमुख
लालू प्रसाद के पटना आने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। उन्हें 22 या 23 अक्टूबर को पटना आना था। 25 और 27 को वह कुशेश्वरस्थान और तारापुर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर सकते हैं। पिछले दिनों उनके आने का कार्यक्रम तय होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना पहुंच गई थीं, लेकिन इसी बीच में राबड़ी फिर दिल्ली लौट गईं। जाते समय उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है, अभी वह पटना नहीं आएंगे। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि तेजप्रताप के पार्टी के खिलाफ विद्रोही तेवर के कारण वह पटना नहीं आ रहे हैं।

लालू यादव के कड़े रुख से तेज प्रताप हुए नरम
पार्टी सूत्रों की मानें तो लालू यादव ने तेज प्रताप के बागी तेवर को देखते हुए कड़ी फटकार लगाई है, जिसके बाद तेज प्रताप नरम पड़े हैं। लालू यादव ने साफ कर दिया कि पार्टी में अनुशासनहिनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लालू प्रसाद ने नाम लिए बगैर कहा कि जो पार्टी के खिलाफ काम करेगा उसे दल से बाहर जाना होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button