ताज़ा ख़बरराजनीतिसोशल मीडिया

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी,कुलियों की ड्रेस पहनकर सिर पर उठाया सामान,कुलियों से जानी उनकी समस्याएं

अगस्त के पहले दिन राहुल गांधी तड़के चार बजे ही दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे थे। उन्होंने यहां विक्रेताओं से सब्जियों की कीमत की जानकारी भी ली थी।

नई दिल्ली : एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है। वजह है हर बार की तरह ही इस बार भी कुछ अलग और नया करने की कोशिश। जी हां इस बार राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे,जहां उन्होंने कुलियों की ड्रेस पहनकर कुलियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान राहुल गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी नजर आये। इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर राहुल की कुलियों से बातचीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले। आपको बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी।

भारत जोड़ो यात्रा जारी है_कांग्रेस

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आज, राहुल जी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी… भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इधर, राहुल गांधी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, आज, दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल पर काम कर रहे कुली भाइयों से मुलाकात की। उन्होंने लिखा कि बहुत दिनों से मेरे मन में यह इच्छा थी और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बुलाया भी था…और भारत के मेहनतकश भाइयों की इच्छा हर हाल में पूरी होनी चाहिए।

लद्दाख पहुंचकर भी की थी बातचीत

यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक, समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत करते नजर आ चुके हैं। उनका कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी। उन्होंने हाल में लद्दाख पहुंचकर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी।

कुलियों ने राहुल को पहनाई अपनी ड्रेस

कुलियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी वर्दी भी पहनाई। राहुल गांधी ने ना सिर्फ कुली की वर्दी पहनी बल्कि बिल्ला भी लगाने का काम किया। राहुल गांधी के बाजू पर 756 नंबर के बिल्ला लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन ने बिल्ला नंबर 786 का अहम रोल अदा किया था। अब राहुल गांधी दिल्ली द्वारा आनंद वि​हार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के ड्रेस में बैज लगाए नजर आए।

कुछ समय पहले खेत में रोपी थी धान

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लोगों से लगातार मिल रहे हैं जिसका वीडियो सामने आ रहा है। यदि आपको याद हो तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने हरियाणा में ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान को रोपनी की थी। इसके बाद उन्होंने मोटर मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी जिसपर सोशल मीडिया यूजर लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आये। राहुल गांधी दिल्ली स्थित करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के पास पहुंचे थे और उनसे बातचीत की थी।

अगस्त में सब्जी मंडी पहुंचे थे राहुल

अगस्त के पहले दिन राहुल गांधी तड़के चार बजे ही दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे थे। उन्होंने यहां विक्रेताओं से सब्जियों की कीमत की जानकारी भी ली थी। एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक सब्जी विक्रेता टमाटर के दामों को लेकर भावुक हो गया था। राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर भी किया था। इसके बाद बीजेपी ने पलटवार कर दिया था। राहुल गांधी बीजेपी को जवाब देने के लिए सोशल मीडिया की बजाय सीधा मंडी पहुंच गए थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button