ताज़ा ख़बर

आतंकी गतिविधियों पर नआईए का बड़ा एक्शन, दो मामलों में एक साथ 16 स्थानों पर की छापेमारी

जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में 16 जगहों पर छापेमारी (Raids at 16 places) की है। जबकि कुलगाम (Kulgam), बारामुला (baramulla), श्रीनगर (Srinagar) और अनंतनाग (Anantnag) में कार्रवाई अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि ‘आईएसआईएस-वॉयस आफ हिंद (ISIS-Voice of Hind) ‘ मामले और ‘बठिंडी आईईडी रिकवरी (Bathindi IED Recovery)’ मामले के सिलसिले में छापेमारी की है। खबर के मुताबिक द रेजिस्टेंस फ्रंट के कमांडर सज्जाद गुल (The Resistance Front’s Commander Sajjad Gul) के यहां पर छापामार कार्रवाई हुई है।

एनआईए ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu&Kashmir Police) की सहायता से केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी की है। जिसमें एजाज अहमद टाक पुत्र गुलाम मोहम्मद टाक (Ghulam Mohammad Tak), मुदासिर अहमद अहंगर (Mudasir Ahmed Ahangar) पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन अहंगर (Ghulam Mohiuddin Ahangar), नसीर मंजूर मीर पुत्र मंजूर अहमद मीर (Manzoor Ahmed Mir) और जुनैद हुसैन खान पुत्र मोहम्मद हुसैन खान (Mohd Hussain Khan) को अचबल थाने ले जाया गया है, पूछताछ चल रही है।

दरअसल, NIA ने कर्नाटक (Karnataka) के भटकल में दो स्थानों पर छापेमारी की थी और ‘आईएसआईएस-वॉयस आफ हिंद’ मामले में मुख्य आरोपी जुफरी जवाहर दामुदी (Jufri Jawahar Damudi) को गिरफ्तार किया था। भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए भारत में प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की साजिश के सिलसिले में इस साल 29 जून को मामला दर्ज किया गया था।





बता दें कि आतंकी घटनाओं को देखते हुए घाटी के सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही अल्पसंख्यकों की कालोनियों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। कुछ नाके बढ़ाए गए हैं, जहां से आने जाने वाले प्रत्येक की तलाशी ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद पूरी घाटी में छापे मारकर संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है। बताते हैं कि श्रीनगर से 70 युवाओं को उठाया गया है।

घाटी में ताबड़तोड़ छापे, 500 से ज्यादा संदिग्ध पकड़े गए
कश्मीर घाटी में इस महीने हुई टारगेट किलिंग के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच हमले में शामिल आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारकर 500 से अधिक युवाओं को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए युवाओं में पत्थरबाज, ओजीडब्ल्यू की संदिग्ध सूची में शामिल युवा और जमात-ए-इस्लामी व तहरीक-ए-हुर्रियत से जुड़े कैडर भी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button