प्रमुख खबरें

ओवैसी का केन्द्र पर तंज: पाकिस्तान भारत में घुसकर जवानों की हत्या कर रहा, हम टी-20 खेलने की कर रहे तैयारी

नई दिल्ली। चीन की घुसपैठ (China’s incursion) और जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में लगातार हो रहीं आतंकी घटनाओं (terrorist incidents) पर केन्द्र सरकार (central government) घिरती जा रही है। अब AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चीन पर बोलने से हमेशा डरते हैं। यहां तक कि चाय में चीनी (sugar in tea) तक भी नहीं डालते कि कहीं चीन न निकल आए। वहीं उन्होंने 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ होने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा।

ओवैसी ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि हमारे 9 जवान मारे गए (9 soldiers killed) हैं और 24 तारीख को भारत, पाकिस्तान के साथ टी-20 मैच खेलने की तैयारी कर रहा है। क्या आपने नहीं कहा था कि भारत (India) के सैनिक मर रहे हैं और मनमोहन सिंह की सरकार (Manmohan Singh’s government) पाकिस्तान को बिरयानी खिला रही है। आज पाकिस्तान कश्मीर में भारत के गरीबों की जिंदगी से टी-20 खेल रहा है, लेकिन आप क्या कर रहे हैं। कश्मीर में आईबी, अमित शाह क्या कर रहे हैं।

ओवैसी ने कहा, ‘जब पाकिस्तान ने पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) किया तो मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे तो हमने कहा कि मारो। अब चीन डोकलाम (doklam), डेपसांग (Depsang) में बैठा है और भारत के प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर रहे है। वह चीन के बारे में बोलने से डरते हैं। हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि फौज के 9 सिपाही मारे गए हैं और 24 तारीख को इंडिया और पाकिस्तान का टी-20 कराने की तैयारी है।





उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो चीजों पर कभी भी नहीं बोलते हैं। ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ चीन लद्दाख में बैठे चीन को लेकर नहीं बोलते। उन्होंने साफ आरोप लगा दिया कि चीन पर बोलने से पीएम डरते हैं। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।

बता दें कि बढ़ी आतंकी घटनाओं के कारण 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच न खेलने की मांग जोर पकड़ रही है। आम नागरिकों के साथ ही राजनीतिज्ञ भी ये मैच रद्द करने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी मैच रद्द करने की वकालत की थी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच रद्द किए जाने की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा था कि आईसीसी के साथ प्रतिबद्धता की वजह से हम मैच रद्द नहीं कर सकते।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button