ताज़ा ख़बर

हक्कानी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका: आईएस ने काबुल हमले में प्रमुख कमांडर हमदुल्ला मुखलिस को किया ढेर

काबुल। अफगानिस्तान Afghanistan() की सत्ता में तालिबान (Taliban) दूसरी बार काबिज तो हो गया है, लेकिन आतंकी संगठन (terrorist organization) इस्लामिक स्टेट (IS) ने उसके नाक पर दम कर दिया है। जब से अफगान में तालिबानियों का राज हुआ है, तब से IS ने हमले तेज कर दिए हैं। जिसमें तालिबानियों और सिया मुसलमानों (Talibanis and Siya Muslims) को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) के इशारों पर नाचने वाले हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के काबुल हमले (Kabul attack) में के प्रमुख कमांडर हमदुल्ला मुखलिस (Major Commander Hamdulla Mukhlis) को आईएस ने मार गिराया है जो हक्कानी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है।

अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बुधवार को कहा कि काबुल में IS द्वारा हुए हमले के जवाबी कार्रवाई के दौरान मारे गए तालिबान के सैन्य कमांडरों में हमदुल्ला मुखलिस भी शामिल था, जो हक्कानी नेटवर्क का काबुल कमांडर था। अफगानिस्तान पर तालिबान ने बंदूक की दम पर कब्जा किया है। इसमें सबसे प्रमुख हक्कानी नेटवर्क है, जिसके लड़ाकों ने पूरे देश के अंदर सैन्य अभियान चलाया। पाकिस्तान समर्थक हक्कानी नेटवर्क की मदद से तालिबान की अफगानिस्तान में वापसी में सबसे मुख्य किरदार काबुल कमांडर हमदुल्ला मुखलिस ही था।





तालिबानी अधिकारी ने बताया कि उसे रोकने की कोशिश की गई थी, मगर वह माना नहीं और मुस्कुराकर चल दिया। बताया जाता है कि काबुल पर कब्‍जे के बाद अशरफ गनी के कार्यालय में सबसे पहले घुसने वाला शख्स हमदुल्ला ही था। अशरफ गनी (Ashraf Ghani) के दफ्तर में कुर्सी पर बैठे जिस तालिबानी की तस्वीर वायरल हुई थी, वह हक्कानी का कमांडर हमदुल्ला ही था। इसका मरना हक्कानी नेटवर्क के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। दरअसल, काबुल के मुख्य सैन्य अस्पताल पर हुए हमले में 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट-खुरासान (IS-K) ने ली है।

बता दें कि हमदुल्ला मखलिस ही पहला शख्स था जो पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय में घुसा था। मीडिया अधिकारी ने बताया कि जैसे ही हमदुल्ला को सूचना मिली कि सरदार दाऊद खान अस्पताल पर हमला हुआ है, वह घटनास्थल पर पहुंच गया। इस्लामिक स्टेट से मुकाबला करते हुए उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button