घाटी में सेना को बड़ी सफलता: बांदीपोरा से भारी मात्रा में हथियार के साथ दो आतंकियों को दबोचा, कुलगाम में एक को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय सेना को आज रविवार को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेना ने बंदीपोरा जिले से दो आतंकियों को गिरफ्तार। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकियों की पहचान आबिद अली और फैसल हसन पर्रे के तौर पर की गई है। दोनों ही लोग पुलवामा के हेरपोरा अचन के रहने वाले हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों दहशतगर्दों के तार आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं।
पुलिस ने बताया की दोनों आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें से एके-47 राइफल, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। वहीं अधिकारियों ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी की ये दोनों आतंकी बांदीपोरा से श्रीनगर जा रहे हैं। इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने चेक पॉइंट लगाया और नाकेबंदी के दौरान दोनों दहशतगर्दों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से उस कार को भी सीज कर लिया गया है और इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, कैसे काम करते हैं हाइब्रिड आतंकी
पुलिस अधिकारियों ने हाइब्रिड आतंकियों के काम करने के तरीके में भी विस्तार से बताया। अधिकारियों ने कहा कि ये हाइब्रिड आतंकी उन पेशेवेर दहशतगर्दों की तरह नहीं होते, जो आत्मघाती धमाके तक करने को तैयार होते हैं। लेकिन ये हाइब्रिड आतंकी अपने हैंडलर्स के कहने पर घटनाओं को अंजाम देते हैं और फिर अपने सामान्य जीवन में लौट जाते हैं। इसके बाद अगले असाइनमेंट के लिए इंतजार करते हैं।
कुलगाम में एक आतंकी हुआ ढेर
वहीं दूसरी तरफ कुलगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस बीच सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया है। उसकी पहचान हैदर के तौर पर हुई है। इससे पहले शनिवार सुबह आतंकियों ने हमला कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। हमले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी ने इलाज के दौरान देर शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन 112 में ड्राइवर के रूप में तैनात थे। घटना के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं लगा।