ताज़ा ख़बर

आतंकियों पर प्रहार करने अभियान में जुटी सेना, शोंपिया में आज फिर दो दहशतगर्दों का किया खात्मा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में आतंकवादियों (terrorists) द्वारा की जारी रही निर्दोष नागरिकों की हत्याओं (killings of innocent civilians) का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) अपने अभियान में जुट गई है। जहां पुंछ में कल मंगलवार को 6 आतंकियों का खात्मा किया था। इसी कड़ी में आज फिर शोपियां shopian() में सुरक्षाबलों ने terrorists को घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ (Encounter) में दो को ढेर भी कर दिया है। जिसके बाद पुलिस, सेना और CRPF की एक संयुक्त टीम ने चीरबाग द्रगाड गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान में जुट गए हैं। शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिलेके चीरबाग द्रगाड इलाके मेंआतंकियों के छिपेहोनेकी सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम नेचीरबाग द्रगाड गांव मेंघेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग (firing on security forces) शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई मेंसुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। IGP कश्मीर ने कहा कि शोपियां में मारे गए आतंकी की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह पुलवामा में एक मजदूर की हत्या में शामिल था। दो हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।





12 दिन में सात मुठभेड़, आठ आतंकी ढेर
घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों का प्रहार जारी है। सुरक्षाबलों ने अक्तूबर के शुरूआती 12 दिनों के भीतर सात मुठभेड़ में आठ आतंकियों को मार गिराया, जो अलग-अलग आतंकी संगठनों से संबंधित थे। इनमें से ज्यादातर आॅपरेशन दक्षिण कश्मीर में हुए हैं और आठ आतंकियों में से सात को दक्षिण-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिले में मार गिराया है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने अमर उजाला को बताया कि इन कामयाबियों के पीछे ह्यूमन इंटेलिजेंस का बड़ा हाथ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button