दहशगर्दों के मंसूबे हुए फेल: सेना ने बांदीपोरा में बरामद किया हथियारों का जखिरा, बड़ी साजिश नाकाम

जम्मू। पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकतों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना के जवान (Indian army soldiers) हर समय नजर बनाए रहते हैं। इस बीच सेना को कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के बंदीपोरा में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बांदीपोरा में LOC के पास हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। तलाशी अभियान के दौरान मिले इस जखीरे से आतंकियों (terrorists) की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने टाल दी है।
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu&Kashmir Police) और सेना के बीच इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान गोविंद नाला क्षेत्र में यह बरामदगी की गई। जिसमें तीन AK-47 राइफल, AK-47 की 12 मैगजीन, दो पिस्टल, पिस्टल की चार मैगजीन, कुल 550 कारतूस, 18 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।
सेना ने ध्वस्त किया था आतंकी ठिकाना
पुंछ में सेना, SOG और BSF ने सोमवार को एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया था। इस आतंकी ठिकाने से भी भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ। स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से पहले इस आतंकी ठिकाने का पता लगना और साजिश को नाकाम करना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बता दें कि विशिष्ट इनपुट पर पुंछ में वन क्षेत्र में सेना, एसओजी पुंछ और बीएसएफ का एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाना मिला, जहां से हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया। जिसमें दो एके-47, एके-47 की दो मैगजीन, एके-47 के 257 कारतूस, चीन निर्मित एक पिस्टल, पिस्टल की दस मैगजीन व 68 कारतूस, चार ग्रेनेड, डेटोनेटर, दो मोबाइल, बारह मोबाइल चार्जर और दो बैट्री शामिल हैं।