ताज़ा ख़बरप्रमुख खबरें

आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ में 3 जवान शहीद,आतंकियों ने पहले ही दे रखी थी दबिश!

मंगलवार रात को इस बारे में सेना को खुफिया जानकारी मिली थी। सेना ने इसके बाद एक जॉइंट टीम बनाई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कर्नल मनप्रीत सिंह टीम को लीड कर रहे थे।

अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। इसमें सेना के दो जवान और एक जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं। आशंका है कि आतंकियों ने पहले से ही दबिश दे रखी थी और सेना और पुलिस जैसे ही वहां सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची, आतंकियों ने हमला कर दिया।

लश्कर के रेजिस्टेंस फोर्स ने ली जिम्मेदारी

लश्कर-ए-तैयबा के रिक्रूटर कहे जाने वाले टीआरएफ या द रजिस्टेंस फोर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आइए जानते हैं कि इस आतंकी संगठन की पूरी कुंडली। सेना-पुलिस की संयुक्त टीम पर हमले के लिए लश्कर के रजिस्टेंस फोर्स ने जिम्मेदारी ली। यह आतंकी संगठन 2019 में वजूद में आया। यह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक मोहरा है।

युवाओं को बहकाने का काम करता है आतंकी संगठन

आतंकी संगठन युवाओं को बहकाने और आतंकी संगठनों में शामिल करने का काम करता है। आमतौर पर पाकिस्तान से होनी वाली घुसपैठ के लिए इसी आतंकी संगठ को जिम्मेदार माना जाता है। हथियार तस्करी और ड्रग्स तस्करी के भी मामले हैं, जिसमें इस आतंकी संगठन को शामिल पाया गया है। आतंकी संगठन को इसी साल केंद्र सरकार ने बैन कर दिया था। इसका कमांडर शेख सज्जाद गुल बताया जाता है।

तीन जवान गोलिबारी में हुए शहीद

सज्जाद एक नामित आतंकी है और जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग में शामिल रहा है। अनंतनाग जिले में सेना-पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ बुधवार को शुरू हुआ। पता चला कि सेना को आतंकियों के बारे में टिप मिले थे। इसके बाद टीम बनाकर सेना और पुलिंस संयुक्त सर्च ऑपेरशन के लिए पहुंची। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी में तीन जवान – एक राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह और एक मेजर आशीष धौंचक शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के एक डीएसपी हुमायूं भट्ट भी शहादत देने वालों में एक हैं।
द रजिस्टेंस फोर्स के आतंकी अनंतनाग के कोकोरेनाग में छिपे थे।

कर्नल मनप्रीत सिंह टीम को कर रहे थे लीड

मंगलवार रात को इस बारे में सेना को खुफिया जानकारी मिली थी। सेना ने इसके बाद एक जॉइंट टीम बनाई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कर्नल मनप्रीत सिंह टीम को लीड कर रहे थे। सुरक्षा टीम ऊंचाई पर मौजूद संभावित आतंकियों की तलाश में बढ़ रही थी। इतने में छिपे आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया। आतंकियों के हमले में अधिकारी घायल हो गए। बुधवार को इस बारे में खबर सामने आई। आनन-फानन में घायल अधिकारियों को एयलिफ्ट किया गया। सेना-पुलिस टीम के तीन घायल जवानों को हालांकि बचाया नहीं जा सका।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button