प्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक, अक्टूबर के 18 दिनों में हो चुकी है 11 लोगों की हत्या

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में स्थिति तनावपूर्ण है क्योंकि आतंकवादी क्रूर हमलों (terrorist brutal attacks) में आम नागरिकों (ordinary citizens) को लगातार निशाना बना रहे हैं। आतंकवादी अपने निशाने पर सबसे ज्यादा गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक (non muslim minority) और गैर कश्मीरियों (non kashmiri) को अपने निशाने पर ले रहे हैं। बढ़ते आतंकी हमलों (terrorist attacks) के बाद रहवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। बीते 18 दिनों में अब तक 11 लोगों की हत्या (11 people killed) हो चुकी है। लगातार हो रही हत्याओं को लेकर सेना ने अब अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में सेना ने अब तक 700 से अधिक लोगों से पूछताछ के लिए हिरासत में ले चुकी है।

सुरक्षाबलों (security forces) ने आतंकियों को खदेड़ने के लिए कई आपरेशन चलाए हैं। बता दें कि कल रविवार को बिहार के दो और गैर-स्थानीय मजदूरों की कुलगाम में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक के किराए की दुकान पर गोलियां चलाईं गईं। इसके अलावा, एक अन्य शख्स गोली लगने से घायल हो गया। इस महीने अब तक कई आम नागरिक आतंकियों की गोलीबारी का शिकार बन चुके हैं।

कौन हैं मरने वालें
मोहम्मद शफी डार (Mohd Shafi Dar): इस महीने की शुरूआत में मोहम्मद शफी डार की आतंकवादियों ने हत्या कर दी। डार को 2 अक्टूबर को सुरक्षा बलों के साथ कथित संबंधों के कारण आतंकवादियों ने मार दिया था।

माजिद अहमद गोजरी (Majid Ahmed Gojri): श्रीनगर के छत्ताबल निवासी गोजरी की 2 अक्टूबर को करण नगर इलाके में मदीना कॉम्प्लेक्स के पास आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। उन पर सुरक्षा बलों की मदद करने का भी संदेह था।

माखन लाल बिंद्रू (Makhan Lal Bindru): श्रीनगर में जाना पहचाना नाम और कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू (Kashmiri Pandit Makhan Lal Bindru) की आतंकियों ने पांच अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। 68 वर्षीय बिंद्रू को उनकी फामेर्सी में आतंकियों ने निशाना बनाया था। उन्हें तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मोहम्मद शफी लोन (Mohammad Shafi Lone): बांदीपोरा में एक टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष और कैब चालक शफी की उसी दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिस दिन बिंद्रू और पासवान की गोली मारकर हत्या हुई। शफी को मारने के बाद भाग रहे लश्कर के आतंकवादी इम्तियाज अहमद डार को कुछ दिनों बाद एक आपरेशन में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।





वीरेंद्र पासवान: बिहार के भागलपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान (Virendra Paswan) श्रीनगर के लाल बाजार में रेहड़ी लगाते थे। बिंद्रू की हत्या के कुछ घंटे बाद ही पासवान को भी श्रीनगर के लाल बाजार में आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसमें उनकी जान चली गई।

सुपिन्दर कौर (Supinder Kaur) : श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल कौर की 7 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। कौर ईदगाह इलाके के गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में थी, तभी आतंकवादियों ने परिसर में धावा बोल दिया और उन्हें गोली मार दी।

दीपक चंद: सुपिन्दर कौर के स्कूल में शिक्षक, चंद जम्मू के एक हिंदू थे। उसी दिन सुबह करीब 11 बजे स्कूल में कौर के साथ उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सगीर अहमद : उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई सगीर अहमद की पुलवामा में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अहमद सहारनपुर के रहने वाले थे और शनिवार को हुए हमले के बाद उसकी हालत नाजुक थी। इसके तुरंत बाद उनकी मृत्यु हो गई।

अरबिंद कुमार शाह: आतंकवादियों ने शनिवार को श्रीनगर में गोल-गप्पे बेचने वाले शाह की गोली मारकर हत्या कर दी। वह बिहार के बांका का रहने वाला था। वह 30 साल का था। वह शहर के ईदगाह इलाके में एक पार्क के बाहर गोल-गप्पे बेच रहा था, जब उसकी हत्या कर दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने परिवार के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

जोगिंदर रेशी देव : आतंकवादियों ने आज उसी दुकान पर राजा देव के साथ रह रहे जोगिंदर की भी गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादियों ने दुकान पर धावा बोल दिया और गोलियां चला दीं, जिसमें बिहार के जोगिंदर और राजा दोनों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना पूर्व विधायक के आवास के पास हुई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button