प्रमुख खबरें

आजम के समर्थन में बोलीं मायावती: विधायक को जेल रखना न्याय का गला घोंटने जैसा, कांग्रेस को भी किया टारगेट

लखनऊ। आजम खान (Azam Khan) की अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराजगी और उनकी जमानत को लेकर पिछले कुछ दिनों से हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट (High Court to Supreme Court) तक चल रही कानूनी लड़ाई के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) उनके समर्थन में आ गई हैं। मायावती ने गुरुवार को कई ट्वीट (Tweet) कर यूपी और केन्द्र सरकार UP and central government() पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की जहां-जहां सरकार है। वहीं गरीबों, दलितों, आदिवासियों और मुस्लिमों को निशाना बनया जा रहा है। वैसा ही जैसा पहले कांग्रेस (Congress) के शासन में होता था।

बसपा सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट कर भाजपा सरकारों को घेरते हुए कहा कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों और मुस्लिमों पर जुल्‍म, ज्‍यादती और भय का शिकार बनाकर उन्‍हें परेशान किया जा रहा है। वहीं उन्होंने आगे लिखा कि इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण और आतंकित कार्रवाई तथा सपा के वरिष्ठ वधिायक आजम खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बंद रखने का मामला काफी चर्चाओं में है। जो लोगों की नजर में न्याय का गला घोंटने जैसा है।





मायावती ने लिखा कि साथ ही, देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिंतनीय भी है।

बुलडोजर ऐक्‍शन पर साधा निशाना
मायावती ने बुलडोजर ऐक्‍शन पर निशाना साधा। उन्‍होंने लिखा- ‘साथ ही, देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है।’

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…