अन्य खबरें

घर पर हमले और आगजनी के बाद बोले खुर्शीद: जो यह काम करते हैं वह हिन्दू धर्म से नहीं, हिन्दू धर्म खूबसूरत धर्म है

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid) की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्‍या नेशनहुड इन आवर टाइम्‍स (Sunrise Over Ayodhya Nationhood in Our Times)’ विवादों में हैं। नई किताब में कथित तौर पर हिंदुत्व (Hindutva) की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस (terrorist groups Boko Haram and ISIS) के जिहादी इस्लाम से करने को लेकर विवाद जारी है। अब उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital of Uttarakhand) स्थित घर पर सोमवार को तोड़फोड़ और आगजनी (sabotage and arson) की गई है। इस घटना के बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सरकार को घेरा है। सलमान खुर्शीद ने भी इस हमले के बाद बयान दिया है।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह मुझ पर नहीं बल्कि हिंदू धर्म (Hindu Religion) पर हमला है। मैंने कहा (अपनी किताब में) है कि जो लोग इस तरह का काम करते हैं, वे हिंदू धर्म से नहीं हैं। हिंदू धर्म एक खूबसूरत धर्म है, जिसने देश को शानदार संस्कृति दी है और मुझे इस पर गर्व है। बता दें कि सोमवार दोपहर कुछ लोगों ने खुर्शीद के आवास पर तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके बाद कुमाऊं पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।





खुर्शीद ने ट्विटर (Twiter) और फेसबुक पर घटना की तस्वीरें और वीडियो साझा किए. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने दोस्तों के लिए ये दरवाजे खोलूंगा जिन्होंने इस कॉलिंग कार्ड को छोड़ दिया है। क्या अभी भी मेरा यह कहना गलत है कि यह हिंदू धर्म नहीं है? उन्होंने कहा, ”मैंने हर जगह कहा है कि मेरे दरवाजे खुले हुए हैं। आपको आकर मेरे दरवाजे पर आग से निशान छोड़ने की क्या जरूरत है? आइए और मुझ से बात कीजिए। हो सकता है कि मैं बदल जाऊं या आप बदल जाएं। लेकिन बातचीत और संवाद हमारी साझा जिंदगी का आधार है।

Congress leader ने आगे उम्मीद जताई कि मीडिया उन्हें इस बहस में मदद करेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि मीडिया दूसरे लोग जो कर रहे थे, उसे प्रचारित करने में अधिक रुचि रखता है। बातचीत की जरूरत पर जोर देते हुए खुर्शीद ने कहा, “हमें साथ आने की जरूरत है। यह देश इस तरह के विभाजन को नहीं झेल सकता, खासकर धर्म के नाम पर।” इससे पहले खुर्शीद ने फेसबुक पर घर की तस्वीरें दिखाते हुए लिखा था, ”क्या अब भी मेरा यह कहना गलत है कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button