ताज़ा ख़बर

धोनी ने 2012 का हिसाब किया चुकता: कोलकाता को 27 रन से से हराकर चेन्नई चौथी बार बनी चैंपियन

दुबई। IPL 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ सीएसके ने चौथा आईपीएल (4th IPL) खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने 2012 के फाइनल में कोलकाता से मिली हार का बदला भी चूकता कर लिया है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई (Chennai) की टीम 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल विजेता (IPL Winner) बनी थी। धोनी ने कहा कि पिछले साल प्लेआफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम इसमें सफल रही और चैम्पियन बनी।

चेन्नई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ​तीन विकेट पर 192 रनों का मजबूत स्कोर बनाया और फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता को नौ विकेट पर 165 रनों पर रोक दिया। चेन्नई की इस खिताबी जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी धोनी खुशी से झूम उठीं। साक्षी ने चेन्नई के जीतते ही अपने आसपास मौजूद अपने खास लोगों को गले लगाकर जीत की बधाई दी।

पिछले साल फिसड्डी रहने वाली सीएसके टीम ने इस बार कायापलट करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। पिछले सीजन चेन्नई प्लेआफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। वहीं, इस बार चेन्नई प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम, फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम और चैंपियनशिप जीतने वाली टीम बन गई।

बता दें कि कोलकाता ने टॉस जीतने के बाद चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई के तरफ से ओपनिंग करने आए फाफ डुप्लेसिस के 86 और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से तीन विकेट पर 192 रन बनाए। जिसके जवाब में KKR ने अपनी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 91 रन की साझेदारी की। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और 9 विकेट पर 165 रन रन ही बना सकी। की





धोनी ने आईपीएल का 4 खिताब जीतने के बाद कहा कि चेन्नई पर बात करने से पहले मैं केकेआर पर बात करना चाहूंगा। अगर कोई टीम इस आईपीएल में खिताब की दावेदार थी तो वह केकेआर थी। उसने बेहतरीन वापसी की। मुझे लगता है कि ब्रेक से उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा, जहां तक चेन्नई की बात है तो आंकड़ों में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, लेकिन हम फाइनल में हारते रहे। विरोधी टीम को हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे। हमने ऐसा किया। हमारे लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था।

मॉर्गन बोले- आज का दिन मेरा नहीं था
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि आज का दिन उनका नहीं था लेकिन वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। मॉर्गन ने कहा, ह्यखिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया उस पर मुझे बहुत गर्व है। आज का दिन (शुक्रवार) दुर्भाग्य से हमारा नहीं था। वेंकटेश (अय्यर) इस मंच पर नए हैं, लेकिन उनका भविष्य उज्ज्वल है. शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने बेजोड़ प्रदर्शन किया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button