विदेश

यूएन में भारत ने फिर पड़ोशी को दिखाया आईना: कहा- लादेन का महिमामंडन करने वाले कर रहे शांति और सुरक्षा की बात

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत (India) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistna) को आईना दिखाया है। राइट टू रिप्लाई अधिकार (right to reply right) का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर ए अमरनाथ (A. Amarnath) ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि से कहा कि आप यहां शांति और सुरक्षा (peace and security) की बात कर रहे हैं और आपके प्रधानमंत्री ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) जैसे आतंकवादी का महिमामंडन कर रहे हैं।

भारत की पहली समिति (निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों) पर जेनरल डिबेट (general debate) में ए अमरनाथ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों की परवाह किए बिना वैश्विक आतंकवाद (global terrorism) के केंद्र के रूप में पाकिस्तान बार-बार अपने पड़ोसियों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद में शामिल रहा है। पाकिस्तान बहुपक्षीय मंचों पर झूठ फैलाने का बेताब प्रयास सामूहिक अवमानना का पात्र है।

भारत पहली समिति (निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों) पर अपने उत्तर के अधिकार का इस्तामाल करते हुए जेनरल डिबेट में कहा, ”पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि यहां शांति, सुरक्षा की बात करते हैं, जबकि उनके प्रधानमंत्री ओसामा बिन लादेन जैसे वैश्विक आतंकवादियों को शहीदों (Martyrs to Global Terrorists) के रूप में महिमामंडित करते हैं।’





इससे पहले भी पाकिस्तान को मिला है करारा जवाब
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान को भारत ने आईना दिखाया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistani Prime Minister Imran Khan) के संबोधन के राइट टू रिप्लाई में भारत ने कहा था कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवादियों का समर्थन करने और उन्हें हथियार देने के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। भारत ने आगे कहा था कि पाकिस्तान के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे बड़ी संख्या की मेजबानी करने का अपमानजनक रिकॉर्ड है।

भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे (First Secretary of India Sneha Dubey) के इस जवाब की काफी चर्चा हुई थी। ऐसे लोग अपनी मानसिकता के कारण सहानुभूति के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम सुनते आ रहे हैं कि पाक आतंकवाद का शिकार है। लेकिन यह वह देश है जिसने खुद आग लगाई है। वह आतंकियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे। इससे पूरी दुनिया को नुकसान हुआ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button