विदेश

अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में लगी भीषण आग, हादसे में 8 बच्चों समेत 12 की गई जान

फिलाडेल्फिया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर (US city of Philadelphia) में बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर में दो मंजिला बिल्डिंग (two storey building) में अचानक आग (Fire) लग जाने से 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत (12 people died) हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे वाली जगह में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों को अस्पताल भेजा गया है और अन्य पीड़ित परिवारों (victims families) की तलाश की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक इस बिल्डिंग में 26 लोग रहते थे। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

वहीं इस हादसे पर बात करते हुए फिलाडेफिया शहर के मेयर जिम केनी (Mayor Jim Kenny) ने कहा कि यह निस्संदेह हमारे शहर के इतिहास में सबसे दुखद दिनों में से एक है। इतने दुखद तरीके से इतने सारे लोगों को नुकसान बहुत ही दर्दनाक है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि प्रतीत होता है कि मकान में आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म (alert alarm) काम नहीं कर रहा था। बुधवार तड़के लगी आग का कारण भी ज्ञात नहीं है लेकिन यह शहर में हुआ अब तक का सबसे बड़ा हादसा है जिसमें आग लगने की वजह से इतने अधिक लोगों की जान गई है।





फेयरमाउंट इलाके की घटना
यह घटना फेयरमाउंट इलाके की है जो शहर के उत्तर पश्चिम में स्थित है। पास में ही फिलाडेल्फिया म्युजियम आफ आर्ट भी स्थिति है। अधिकारियों ने घटना स्थल के पास मीडिया को सभी जानकारी भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button