मध्यप्रदेश

अमेजन-फ्लिकार्ट को सरकार की चेतावनी: नरोत्तम बोले- स्क्रीन से हटा लें इन चीजों को, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

भोपाल। आनलाइन कंपनियों (online companies) को लेकर मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने एक बार फिर कड़े तेवर दिखाए हैं। जबलपुर में आनलाइन चाकू (online knife) भेजे जाने के मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने अमेजन (amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी आनलाइन कंपनियों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आनलाइन कंपनियां अपने स्क्रीन से हथियार और नशीली चीजों (Weapons and narcotics) की ब्रिकी का प्रदर्शन नहीं करें। अगर अब ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नशीले पदार्थ और हथियारों की आनलाइन बिक्री को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनी को कहा। दरअसल, जबलपुर से पिछले दिनों खबर आई थी कि पुलिस ने फ्लिपकार्ट से चाकू की आनलाइन बिक्री पर रोक लगाई है। इससे जुड़े प्रश्न पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमने जबलपुर (Jabalpur) में फ्लिपकार्ट को लिखित आदेश भेजा है। उनसे कहा है कि हथियारों को अपनी स्क्रीन से हटा लें। उम्मीद है कि उन्होंने हटा ली होगी। अगर वे नहीं सुनेंगे तो हम कार्रवाई करेंगे।

जबलपुर में पुलिस ने जब्त किए 59% चाकू
पुलिस ने फ्लिपकार्ट पर जबलपुर में सप्लाई किए चाकू में 59% जब्त कर लिए हैं। विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2,358 चाकू खरीदे गए थे। इनमें से 1,408 चाकू जब्त कर लिए गए हैं। यह खरीदी तो सिर्फ फ्लिपकार्ट से थी। अन्य प्लेटफॉर्म से भी हथियारों की खरीद-फरोख्त होने की आशंका पुलिस को है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक चाकू खरदीने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं। उन्होंने आत्मरक्षा के लिए हथियार खरीदने की बात कही है। जिले में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखकर पुलिस ने यह कदम उठाया है।





गांजे की तस्करी हो चुकी है अमेजन से
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भिंड जिले में अमेजन कंपनी से गांजा तस्करी का मामला पकड़ा गया था। इसमें कंपनी के आला अधिकारियों तक को नोटिस दिए गए थे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तब भी अमेजन कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का बयान दिया था और एफआईआर में अमेजन कंपनी के खिलाफ भी एक्शन हुआ था। हालांकि इसके बाद भिंड एसपी मनोज सिंह का तबादला भी कर दिया गया था।

राहुल पर भी साधा निशाना
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि देश में मॉब लिचिंग जैसा शब्द 2014 के बाद आया। लेकिन मॉब लिचिंग (mob lynching) की शुरूआत कश्मीर (Kashmir) से हुई। 84 के दंगों में कांग्रेस (Congress) के लोगों ने सिख भाइयों (Sikh brothers) का कत्लेआम करके की थी। यहीं नहीं राहुल को मॉब लिचिंग केरल में दिखाई नहीं देती जहां एक व्यक्ति पर 84 से अधिक घाव किए गए। उनको तो सिर्फ यूपी में ही मॉब लिचिंग दिखाई देती है। वह केरल (Kerala) के बारे में नहीं बोलेंगे। यहीं इनकी तुष्टीकरण की राजनीति है। इसी का परिणाम कांग्रेस भोग रही है और आगे भी भोगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button