प्रमुख खबरें

यूपी में अब्बाजान शब्द पर गर्म सियासत: योगी के मंत्री ने अखिलेश से पूछा- इस शब्द पर एतराज क्यों

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अब्बाजान (abbajan) शब्द का इस्तेमाल करने सियासत गरमा गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल किया है] जिसके बाद दोनों प्रमुख दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए पूछा है कि उनको इस शब्द पर एतराज क्यों है। उन्होंने कहा कि उनके पिता मुलायम सिंह (Mulayam Singh) भी तो उन्हें टीपू कहकर ही बुलाते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब्बा शब्द उर्दू का अच्छा और मीठा शब्द है। अखिलेश को नफरत क्यों है, वह अपने पिता को डैडी (daddy) बोल सकते हैं जो अंग्रेजी शब्द है। पिताजी तो कहते नहीं है तो अब्बा से उन्हें किस बात पर नफरत है? उन्हें सोचना चाहिए। सिद्धार्थ ने पूछा कि उर्दू के शब्दों को लेकर उनके अंदर नफरत क्यों आ गई है। अखिलेश यादव को यह बताना चाहिए। बता दें कि एक चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर तंज किया था कि उनके अब्बाजान तो कहा करते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता।




मुख्यमंत्री के इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया था कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए। हमारा और उनका झगड़ा मुद्दों पर है। अगर वो मेरे पिता के बारे में कुछ कहते हैं तो उनको भी अपने पिता के बारे में सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्हें अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button