छिंदवाड़ा। मप्र के अन्नदाताओं को न्याय दिलाने के प्रदेश कांग्रेस आज शुक्रवार को सूबे में किसान न्याय यात्रा निकालने जा रही है। पार्टी के बड़े नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेशभर में एक साथ दोपहर 12 बजे किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। छिंदवाड़ा में निकलने वाली किसान न्याय यात्रा को पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सैकड़ो किसान ट्रैक्टर लेकर इस यात्रा में शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद नकुलनाथ करेंगे।
किसान न्याय यात्रा को लेकर सभी कांग्रेस के पदाधिकारी को जवाबदारी दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को लेकर छिंदवाड़ा पहुंचे वहीं दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो रही न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस संगठन ने व्यापक तैयारी कर रखी है। इस आयोजन के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार को भेजने की रणनीति बनाई जाएगी। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान से दोपहर 12 बजे से किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा जिला अस्पताल के सामने से अनगढ़ हनुमान मंदिर, गांधी चौक (फव्वारा चौक), इंदिरा तिराहा, अम्बेडकर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचेंगी जहां पर किसानों की समस्या को रखा जाएगा।
किसानों के पक्ष में कांग्रेस का आंदोलन
बता दें कि कांग्रेस लगातार सरकार से किसानों को किए वादे पूरे करने की माँग कर रही है। इससे पहले जीतू पटवारी मुख्यमंत्री को समर्थन मूल्य को लेकर पत्र भी लिख चुके हैं। उनका कहना है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये किया जायेगा लेकिन किसानों से किया ये वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होने आरोप लगाया कि 20 साल पुरानी प्रदेश की भाजपा सरकार में उनका ही वादा और मोदी की गारंटी पूरी नहीं हो पा रही है। कांग्रेस बीजेपी सरकार से माँग कर रही है कि किसानों को समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे और सोयाबीन का भाव 6000 रूपए करे। इस माँग के साथ हर जिÞले में ह्यकिसान न्याय यात्राह्ण निकाली जा रही है।