मध्यप्रदेश

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की समीक्षा बैठक में सीएम के निर्देश- अनाथ बच्चियों को जोड़े इस योजना

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Laxmi Yojana 2.0) की समीक्षा की। इस दौरान सीएम निर्देश दिए कि अनाथ बालिकाओं (orphan girls) को लाड़ली लक्ष्मी योजना में जोड़ा जाये और इसके साथ ही राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी दिवस का आयोजन किया जाये।

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित करने के मापदंड तय कर लिये जायें और 18 वर्ष के ऊपर की लाड़ली लक्ष्मी को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बालिकाओं के शासकीय-अशासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग (Engineering), IIT, IIM में प्रवेश पर पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बालिका कॉलेज में प्रवेश लेगी तो उसे 25 हजार रुपए दिये जायेंगे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button