इंदौर

सीएम शिवराज आज इंदौर संभाग के दौरे पर, कोरोना पर सभी जिलों की करेंगे समीक्षा

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कोरोना संक्रमण (Corona infection) को रोकने के लिए हर दिन किसी न किसी जिले की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के शहर आगमन को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) की अध्यक्षता में रेसीडेंसी कोठी में बैठक होगी। मुख्यमंत्री संभाग के विभिन्न जिलों में कोरोना के हालातों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ग्रामों और नगरों में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (Crisis Management Committee) के चयनित सदस्यों से बात करेंगे।





बैठक के दौरान कोरोना से बचाव के मापदंडों का पालन कराया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) सुनिश्चित की जाएगी। मीडिया को आवश्यक फोटो, वीडियो कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बैठक स्थल में कोरोना सुरक्षा (Corona safety) संबंधित मापदंडों का पालन सुनिश्चित हो सके। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, अपर आयुक्त नगर निगम श्रंगार श्रीवास्तव तथा गौरव रनदिवे, राजेश सोनकर और डॉ. निशांत खरे उपस्थित रहेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button