ताज़ा ख़बर

जद में आए पाक-चीन: 5000 किमी तक वार करने वाली अग्नि-5 का भारत ने किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (DRDO) ने बुधवार को जमीन से जमीन पर मार करने की क्षमता वाली अपनी अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-5 ballistic missile) का आज शाम 7.40 बजे सफल परीक्षण (successful test) किया। इस मिसाइल को भारत (India) के पूर्व मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Former Missile Man APJ Abdul Kalam Island) से लांच किया गया। यह मिसाइल 5000 किलो मीटर तक वार करने में सक्षम है। माना यह भी जा रहा है कि अग्नि 5 की एंट्री के बाद भारत की सैन्य ताकत में बड़ा इजाफा हो गया है।

इस मिसाइल में तीन स्टेज में संचालित होने वाला सॉलिड फ्यूल इंजन (solid fuel engine) लगाया गया है। अग्नि-5 पांच हजार किलोमीटर तक सटीक मार करने की क्षमता रखती है। मिसाइल अग्नि का सफल परीक्षण करने के बाद सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी नीति वहीं रहने वाली है कि किसी भी हथियार का पहले इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ऐसे में भारत सिर्फ अपनी ताकत बढ़ाने पर पूरा जोर देगा।

वहीं इस सफल परीक्षण के बाद चीन (China) से लेकर पाकिस्तान (Pakistan) तक, सभी बेचैन हो गए हैं। दोनों देश में बहस इस बात पर भी है कि इस मिसाइल की असल रेंज कितनी है। भारत ने इस मिसाइल का एक और परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब, पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा पर डेढ़ साल से अधिक समय से तनाव है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ सीमा पर सीजफायर चल रहा है, लेकिन पड़ोसी मुल्क आतंकियों को भेजकर माहौल बिगाड़ने की साजिश में जुटा है।

वैसे अग्नि पांच को लेकर बताया गया है कि इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर रहने वाली है. वहीं इस मिसाइल की ताकत इसलिए भी ज्यादा मानी जा रही है क्योंकि इसके engine पर काफी काम किया गया है। बताया गया है कि अग्नि पांच के इंजन को तीन चरण वाले ठोस ईधन से बनाया गया है। ऐसे में इसकी क्षमता और सटीकता दूसरी मिसाइलों की तुलना में ज्यादा रहने वाली है।

जानकारी ये भी मिली है कि अग्नि-5 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का वजन 50 हजार किलोग्राम है। यह 17.5 मीटर लंबी है। इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फीट है। इसके ऊपर 1500 किलोग्राम वजन का परमाणु हथियार लगाया जा सकता है। इस मिसाइल में तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं। इसकी ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा है। यानी एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

अग्नि 5 की खास बातें

  • अग्नि 5 तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है।
  • ये 17 मीटर लंबी, दो मीटर चौड़ी है।
  • 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
  • इस श्रृंखला की अन्य मिसाइलों के उलट अग्नि 5 मार्ग और दिशा-निर्देशन, विस्फोटक ले जाने वाले शीर्ष हिस्से और इंजन के लिहाज से सबसे उन्नत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button