इसी दौरान विवाद ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए।
युवक को चाकू मार भाग गए आरोपित
इस दौरान हमलावरों ने चाकू से वारकर सोहिल को घायल कर दिया। बाद में घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया। हमला करने का आरोप गांव के ही मो. गुड्डू एवं मो. इरफान समेत अन्य पर लगाया गया है। घटना के बाद आरोपित भाग निकलने में सफल हो गए।
हिम्मत है तो मारो..., लिखकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
सेमरांव गांव के मो. इरफान ने 'हिम्मत हैं तो मार के दिखाओ' लिखकर आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक पर पोस्ट की थी।
यह मैसेज गांव के ही सोहिल स्वराज वर्मा के फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। इसे लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर भड़का था बवाल
घायल सोहिल सेमरांव गांव निवासी चिकित्सक सचिनेदव वर्मा का पुत्र है। वह स्नातक का छात्र है। घायल का आरोप है कि इरफान ने दो महीना पहले उसके फेसबुक पर यह मैसेज पोस्ट किया था। इसके बाद वह कमाने के लिए बाहर चला गया था। इधर, वह गांव आने पर उसने बुधवार की शाम इरफान से इस बाबत पूछताछ की तो विवाद हो गया। उसका भाई मो. गुड्डू भी आ गया।
घटना के बाद गांव में पुलिस तैनात
भोजपुर एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद चरपोखरी पुलिस वहां कैंप कर रही है। स्थिति सामान्य है।