भोपालमध्यप्रदेश

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने मप्र में नवाचार: राजधानी में बनाई गई सैकड़ों फीट लंबी रंगोली, पुरस्कृत होंगे चुनाव ड्यूटी में लगे यह

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कल शुक्रवार यानि 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा जोर लगा रहा है। इतना ही नहीं इसके लिए आयोग द्वारा नवाचार भी किया जा रहा है। एक ओर जहां, चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को इनाम देने का ऐलान किया है। सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट बूथ के पांच बीएलओ को 25 हजार रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। वहीं टॉप तीन मतदान प्रतिशत वाले सेक्टर आॅफिसर को 50 हजार, 20 हजार और 10 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल के रूप में रंगोलियों का भी सहारा लिया जा रहा है। राजधानी भोपाल के बोट क्लब में मतदाताओं को जागरुक करने लिए 400 वर्ग फुट की मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई। इस रंगोली के जरिए मतदान करने का संदेश दिया गया है।

रंगोली एडीआर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में बनाई गई है। इस रंगोली को भोपाल के पांच स्थानीय कलाकार धर्मेंद्र मेवाड़े, टीनू बाला, ऋषि बाथम, आनंद नंदेश्वर और आशीष कोरसा ने बनाई है। इस रंगोली में मतदान के दौरान या उसके पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर सी-विजिल एप पर की जाने वाली शिकायत के संदर्भ में भी जानकारी दी गई है। यह सतर्क एवं जागरूक नागरिकता को लेकर की गई पहल है।

रंगोली में दर्शाया गया है यह
बताया जा रहा है कि 4 घंटे की मेहनत और 40 किलो रंगों से 400 वर्ग फीट की विशाल रंगोली बनाकर भोपाल के कलाकारों ने शत-प्रतिशत, समावेशी मतदान का सन्देश दिया है। इस रंगोली के माध्यम से अनिवार्य मतदान और जागरूक व सतर्क नागरिक बनने का सन्देश दिया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग वर्ग के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है। जैसे कि दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर, रैम्प आदि की व्यवस्था है। इसी प्रकार वृद्धजनों के लिए भी मतदान केन्द्रों पर की गई विशेष व्यवस्था को भी दर्शाया गया है।

रंगोली को अब तक देख चुके हैं 1000 लोग
रंगोली बनाने वाले कलाकार धर्मेन्द मेवाड़े ने कहा कि रंगोली के माध्यम से इस तरह का सार्थक सन्देश जाना रंगोली को भी सार्थक कर देता है। हमे बेहद खुशी है कि हम इस रंगोली का हिस्सा बने हैं। अभी तक इस रंगोली को लगभग 1000 लोग देख चुके हैं और अगले दो दिनों में 10 हजार लोगों द्वारा देखे जाने की उम्मीद है। इस रंगोली को लेकर एडीआर की संयोजक रोली शिवहरे ने बताया कि अब मतदान के लिए अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। बोट क्लब पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, इसी को ध्यान में रखकर समावेशी और सतर्क मतदान को लेकर हमने इस रंगोली को बनवाया है। हमारे द्वारा इस रंगोली के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि भोपाल में लोग अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button