MP Election 2023इंदौरमध्यप्रदेश

मालवा का बेहद रोमांचक मुकाबला इंदौर1 में, केंद्रीय अनुभवी नेता और स्थानीय उम्मीदवार में है जंग

इंदौर। प्रदेश की कमर्शियल कैपिटल इंदौर की महत्वपूर्ण मानी जाने वाली विधानसभा एक इस बार रोचक मुकाबले से भरी दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का स्थानीय वर्चस्व सामने है, वहीं भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय का मंजा हुआ सियासी अनुभव चुनौती देता नजर आ रहा है। असंतुलित इस मुकाबले में जहां संजय के अपने जीत के दावे हैं, वहीं कैलाश अपनी विजय के लिए निश्चित दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल जनसंपर्क के दौर में दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं और मौका मिलने पर एक दूसरे से आशीर्वाद और सियासी ज्ञान का आदान प्रदान भी दोनों के बीच होता नजर आ रहा है।

विधानसभा क्रमांक एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय अपनी साफगोई और विकास इरादों के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। ग्रीन पार्क से लेकर बाणगंगा तक फैली हर छोटी.बड़ी बस्ती तक पहुंचकर वे अपनी बात रख रहे हैं और लोगों को इस चुनाव बदलाव का निमंत्रण दे रहे हैं। कई दिनों से अपने क्षेत्र में सक्रियता रखते हुए उन्होंने चंदन नगर, गंगा नगर, राज मोहल्ला, बड़ा गणपति, मल्हारगंज, जूना रिसाला, सदर बाजार के साथ मरी माता चौराहा और बाणगंगा तक के विभिन्न इलाकों तक अपनी पहुंच बनाई है। हर राह उनके लिए पलक पांवडे बिछाए मतदाता उनका पुष्पमालाओं से स्वागत कर रहे हैं। आरती उतारकर तिलक लगाते हुए विजयी भवो का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। कैलाश अपने पुराने कार्यकाल के दौरान किए गए बजरंग नगर, नेहरू नगर, मील एरिया आदि के कायाकल्प का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जिस तरह इन पिछडे इलाकों में आज मुख्यधारा बह रह रही है, उसी तरह आने वाले समय में विधानसभा क्रमांक एक सुविधाओं से भरी होगी।

विकास किया है, विकास करते रहेंगे…
मतदाताओं के बीच पहुंच रहे कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि हमारी विकास करने की नीयत है, हम में विकास करने की सलाहियत है और हमें विकास से ही संतुष्टि मिलती है। इसका उदाहरण शहर के उन इलाकों को देखकर लिया जा सकता है, जहां कभी अव्यवस्थाओं का डेरा हुआ करता था। इस बार पार्टी ने मुझे अपने ही शहर के एक अभिन्न अंग माने जाने वाले एक नंबर विधानसभा की सेवा का मौका दिया है। अब तक सुविधाओं से वंचित रहे इस इलाके में विकास की गंगा बहाना और लोगों को उनकी मूलभूत जरूरतों से ओतप्रोत करना ही मेरा उद्देश्य है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button