प्रमुख खबरें

इन्फिनिटी फोरम के उद्घाटन पर बोले पीएम: वित्त प्रौद्योगिकी पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलने का आया समय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज शुक्रवार को इन्फिनिटी फोरम (Infinity Forum) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इन्फिनिटी फोरम प्रौद्योगिकी वित्त (technology finance) में एक बड़ा बदलाव ला रही है। पीएम ने आगे कहा कि एक किफायती और विश्वसनीय भुगतान प्रणाली (reliable payment system) मुहैया कराने के लिए वित्त प्रौद्योगिकी को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति (finance technology revolution) में बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भौतिक शाखा कार्यालय को पूरी तरह से डिजिटल बैंक बनाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

मोदी ने कहा, अब, इन वित्त प्रौद्योगिकी पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलने का समय आ गया है … वह क्रांति जो देश के हर एक नागरिक के वित्तीय सशक्तिकरण (financial empowerment) में मदद करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि फिनटेक की व्यापक पहुंच के साथ, ऐसे विचार हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और फिनटेक उद्योग ने एक व्यापक स्तर हासिल किया है, और इस स्तर का मतलब ऐसे ग्राहकों का होना है जो जीवन के सभी क्षेत्रों से आते हैं।





प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि अब फिनटेक पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलने का समय आ गया है। एक क्रांति जो देश के हर एक नागरिक को वित्तीय सशक्तिकरण प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हम अपने अनुभवों और विशेषज्ञता को दुनिया के साथ साझा करने और उनसे सीखने में भी विश्वास करते हैं। हमारे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस (Digital Public Infrastructure Solutions) दुनिया भर के नागरिकों के जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

लेन-देन के तरीकों में आया परिवर्तन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पिछले साल भारत में मोबाइल भुगतान ने पहली बार एटीएम नकद निकासी को पार कर लिया। मुद्रा का इतिहास जबरदस्त विकास दिखाता है। जैसे-जैसे मनुष्य विकसित हुआ, वैसे-वैसे हमारे लेन-देन का तरीके में भी परिवर्तन आया। वस्तु विनिमय प्रणाली से धातुओं तक, सिक्कों से लेकर नोटों तक, चेक से लेकर कार्ड तक। आज हम बहुत आगे आकर यहां तक पहुंच गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button