खेल

एक विकेट से पाकिस्तान को ऐसे ‘रौंदा’ वेस्टइंडीज ने 

किंगस्टन  ।   अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) और युवा जेडेन सील्स (Jayden Seales) के बीच 17 रन की अनमोल साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की ।

सील्स ने पहले 55 रन देकर पांच विकेट भी लिये थे । वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 203 रन पर आउट किया जिससे मेजबान टीम को 168 रन का लक्ष्य मिला।

मेजबान टीम के तीन विकेट 16 रन पर गिर गए थे जिसके बाद जर्मेइन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) ने अर्धशतक जमाकर टीम को छह विकेट पर 111 रन तक पहुंचाया ।

मैच बराबरी पर था लेकिन चाय से ठीक पहले जैसन होल्डर (Jason Holder) आउट हो गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 114 रन हो गया और उसे जीत के लिये अभी भी 54 रन चाहिये थे ।

आखिरी सत्र में रोच ने जोशुआ डा सिल्वा (Joshua Da Silva) के साथ 28 रन की साझेदारी की । इसके बाद सील्स के साथ अहम साझेदारी करके मेजबान को जीत तक पहुंचाया ।

रोच ने 30 रन की नाबाद पारी को अपने 66 टेस्ट के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया ।

पाकिस्तान के लिये शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 50 रन देकर चार और हसन अली (Hasan Ali) ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button