प्रमुख खबरें

तीनों काले कृषि कानूनों के रचयिता कैप्टन, सिद्धू ने बोला बड़ा हमला

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) पर पलटवार किया। सिद्धू ने अमरिंदर का एक वीडियो करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के बनाए तीनों काले कृषि कानूनों (three black agricultural laws) के रचयिता कैप्टन ही हैं। वहीं राज्य की किसानी में अंबानी (Ambani) को लेकर और उन्होंने पंजाब के किसानों, छोटे व्यापारियों और श्रमिकों को नष्ट कर दिया।

कैप्टन अमरिंदर ने दो दिन पहले नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद सिद्धू ने उन पर टिप्पणी की। बता दें कि पंजाब में किसान आंदोलन (farmers movement) का काफी असर है और आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में यह सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है। उधर, अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Former Union Minister Harsimrat Kaur Badal) ने भी बीजेपी से दोस्ती के ऐलान पर कैप्टन को घेरा है।





इससे पहले गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Home Minister Sukhjinder Singh Randhawa) ने भी कैप्टन पर हमला बोला था। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि कैप्टन ने हमेशा निजी हितों के लिए राजनीति की है। रंधावा ने कहा कि साढ़े चार साल तक कैप्टन ने पंजाब के लिए कुछ नहीं किया लेकिन अब वह दावे कर रहे हैं कि सुरक्षा के मुद्दे को लेकर वह डोभाल से मिले हैं। पंजाब को पाकिस्तान से नहीं बल्कि कैप्टन और उनकी गद्दारी से खतरा है।

कैप्टन ने ट्वीट कर इरादा किया था स्पष्ट
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अगले माह अपनी नई सियासी पार्टी के गठन की बात ट्वीट (Tweet) कर इरादा भी स्पष्ट कर दिया। कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर लिखा कि जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है। मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि इसकी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं वह करूंगा जो आज दांव पर है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button