प्रमुख खबरें

साइबर विशेषज्ञ का दावा: परमबीर ने रिपोर्ट में बदलाव करने बनाया था दबाव

मुंबई। एंटीलिया केस (Antilia Case) से जुड़े मामले में अब हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर (former police commissioner) को लेकर एक साइबर विशेषज्ञ (cyber expert) ने बड़ा दावा किया है। विशेषज्ञ ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIS) को बताया है कि मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह (Param Bir Singh) ने उनसे एक टेलीग्राम चैनल की रिपोर्ट (telegram channel report) में बदलाव करने के लिए बनाया था दबाव। इस चैनल ने उद्योगपति मुकेश अंबानी (industrialist mukesh ambani) के आवास के पास विस्फोटक सामग्री (Satchel charge) से लदी SUV खड़ी करने की जिम्मेदारी ली थी।

विशेषज्ञ ने अपने बयान में कहा है कि सिंह ने उन्हें इस काम के लिए पांच लाख रुपये भी दिए थे। विशेषज्ञ का यह बयान, पिछले सप्ताह एनआईए द्वारा यहां एक अदालत में दाखिल आरोपपत्र का हिस्सा है। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास विस्फोटक सामग्री लदी SUV बरामद होने के बाद ‘जैश-उल-हिंद’ नामक संगठन ने सोशल मीडिया (social media) मंच टेलीग्राम पर इसकी जिम्मेदारी ली थी। विशेषज्ञ के बयान के मुताबिक, वह लगभग उसी समय ंिसह से मिले और सिंह को बताया कि उन्होंने जनवरी 2021 में इजराइल के दूतावास (Israel Embassy) के बाहर हुए विस्फोट की जांच में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की मदद की थी।

विशेषज्ञ ने NIA से कहा कि उन्होंने सिंह को बताया था कि जिस टेलीग्राम चैनल पर जैश-उल हिंद नामक संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी, उससे जुड़ा मोबाइल नंबर दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर इस्तेमाल होने का पता चला था। विशेषज्ञ ने NIA को बताया कि सिंह ने उनसे उनके लिए भी इसी तरह की रिपोर्ट लिखने को कहा था और इसे आयुक्त कार्यालय के अंदर बैठकर लिखा था। बयान में कहा गया कि रिपोर्ट पर सरसरी नजर डालने के बाद परम बीर सिंह ने विशेषज्ञ से कई बदलाव करवाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button