अन्य खबरें

जब ट्रेन के सामने अचानक आया एशियाई शेर तो फिर क्या हुआ 

अमरेली।  गुजरात के अमरेली जिले (Amreli District of Gujarat) के गिर वन क्षेत्र (Gir Forest Area) में ट्रेन की चपेट में आने से एक एशियाई शेर (Asiatic Lion) की मौत हो गई। जिले के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्य वन संरक्षक (जूनागढ़ वन्यजीव मंडल) दुष्यंत वासवाड़ा ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सावरकुंडला वन क्षेत्र के गिर (पूर्व) वन मंडल के खडकलां गांव के पास हुई।

उन्होंने कहा कि लगभग पांच-छह साल की आयु का नर शेर रेलवे ट्रैक पर मृत मिला। मौत का कारण संभवत: डबल डेकर मालगाड़ी से टकराना हो सकता है।

वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत शेर को जांच के लिए भेज दिया।

गुजरात के वन मंत्री गणपत वसावा (Ganpat Vasawa) ने इस साल मार्च में विधानसभा में बताया था कि 2019 और 2020 में गुजरात में कुल 313 शेरों की मौत हुई, जिसमें से 23 की अप्राकृतिक कारणों से मौत हुई।

शेरों की मौत के अप्राकृतिक कारणों में खुले कुएं में गिरना, वाहनों या ट्रेनों की चपेट में आना अथवा बिजली का करंट लगना शामिल हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button