खेल

टी20- धवन को आराम की इसलिए जरूरत बतायी चेतन शर्मा ने 

मुंबई । मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chief Selector Chetan Sharma) ने टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) टीम की घोषणा के बाद कहा है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सीमित ओवरों के ढांचे का अहम हिस्सा है लेकिन समय उन्हें थोड़ा आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत थी ।

धवन ने जुलाई में सीमित ओवरों के श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर भारत की कप्तानी की थी ।

शर्मा ने कहा ,‘‘ शिखर धवन हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है । वह श्रीलंका दौरे पर कप्तान थी । जो बात हुई, वह मैं नहीं बता सकता । वह महत्वपूर्ण है और ढांचे का हिस्सा है ।’’

उन्होंने बुधवार को देर रात प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस समय जरूरत दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने और शिखर को कुछ आराम देने की है । वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जल्दी वापसी करेगा।’’

रोहित शर्मा(Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में टीम में तीन सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी रोहित के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं ।

शर्मा ने कहा ,‘‘हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन हैं । किशन पारी की शुरूआत के साथ मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं जिससे हमारे पास विकल्प बढ गया है । वह स्पिनरों को बखूबी खेलता है । यह टीम प्रबंधन को तय करना है कि क्या वे कोहली से पारी की शुरूआत कराना चाहते हैं । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ विराट का मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टी20 में शानदार रिकॉर्ड है । लेकिन सब कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा ।’’

विकेटकीपिंग में किशन और राहुल से पहले ऋषभ पंत पहली पसंद हैं ।शर्मा ने कहा ,‘‘ हमारे पास तीन विकेटकीपर हैं लेकिन नंबर एक पंत है । उसके बाद किशन और आपात स्थिति में राहुल को इस्तेमाल किया जायेगा ।’’

शर्मा ने कहा कि टी20 प्रारूप में हरफनमौला खिलाड़ियों की जरूरत है और इसी वजह से ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) हैं । विकेट टर्न ले रहा हो तो अक्षर और जडेजा होंगे । पंड्या बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक है । हमने कई हरफनमौला चुने हैं ।’’

कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yujvenra Chahal) पर राहुल चाहर को तरजीह देने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हमने युजवेंद्र चहल पर बात की और चयनकर्ताओं को लगा कि तेज गेंद डालने वाले की जरूरत है ।इस तरह की विकेटों पर चाहर अधिक उपयोगी साबित होगा ।’’

चार साल बार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandarn Ashwin) की वापसी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अश्विन आईपीएल (IPL)  नियमित रूप से खेलता रहा है । हमने देखा है कि वह कैसा प्रदर्शन कर सकता है । हमें विश्व कप में एक आफ स्पिनर की जरूरत है और दुबई (Dubai) तथा यूएई (UAE) की पिचों पर वह उपयोगी साबित होगा ।’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button