धर्म

गंगा दशहरा कल: गंगा स्नान कर मिटाएं अपने पाप, कर्ज से मुक्ति पाने भी करें यह अचूक उपाय

कल 9 जून को जेष्ठ शुक्ल पक्ष (Jishtha Shukla Paksha) की दसवीं है। इस दिन को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) भी कहते हैं। खास बात यह है कि इसी दिन मां गंगा (Maa Ganga) हस्त नक्षत्र में पृथ्वी में अवरित हुई थीं। यही वजह है कि हिन्दू धर्म (Hindu religion) में गंगा दशहरा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। गंगा दशहरा के दिन लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं और दान करते हैं। कहा जाता है कि इस दिन गंगा नदी (Ganges River ) में स्नान करने से व्यक्ति के कई तरह के पाप मिट जाते हैं।

मान्यता के अनुसार इसी दिन गुरु शनि की राशि कुंभ में उल्‍टी चाल से चलने लगेंगे। गुरु को काफी शुभ प्रभाव देने वाला ग्रह माना जाता है। गुरु की स्थिति मजबूत होने पर धन की प्राप्ति होती है। गंगा दशहरा के दिन गुरु वक्री होंगे जिस कारण इस दिन अगर आप धन वृद्धि के उपाय करते हैं तो वह काफी फलदायी साबित होगा। आइए जानते हैं इस दिन धन प्राप्ति के विशेष उपायों के बारे में…

नौकरी में सफलता के लिए
नौकरी या बिजनेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो गंगा दशहरा के दिन मिट्टी के मटके का दान करें। दान करते वक्त मटके में ऊपर तक पानी भर लें और उसमें कुछ बूंदे गंगाजल (Gangajal) की डालें। इसमें थोड़ी सी चीनी भी डालें। इस मटके में ढक्कन लगाकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें। इससे आपको काम में सफलता मिलेगी।





धन प्राप्ति के लिए उपाय
गंगा दशहरा के दिन स्नान करने के बाद मंदिर में जाकर शिवलिंग का गंगा जल से अभिषेक करें और थोड़ा जल बचा लें। उसी जल से पूरे घर में छिड़काव करने से नकारात्मकता दूर होती है। इसके साथ ही धन आगमन की रुकावटें खत्म हो जाती हैं।

कर्ज से मुक्ति के लिए उपाय
कर्ज से मुक्ति के लिए गंगा दशहरा के दिन अपनी लंबाई का एक काला धागा लें और उसे नारियल में लपेटकर शिवलिंग के समक्ष रखें। इसके बाद अपनी समस्या की समाप्ति की प्रार्थना करें और शाम को काले घागे से लिपटा नारियल बहते जल में प्रवाहित कर दें। प्रवाहित करने के बाद पीछे मुड़कर न देखें। मान्यता है कि ऐसा करने से समस्या से मुक्ति मिलती है।

लगाएं ये पेड़- गंगा दशहरा के दिन अनार का पेड़ लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और माता लक्ष्मी की खास कृपा प्राप्त होती है। अनार के पेड़ को भूलकर भी घर के अंदर ना लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button