ताज़ा ख़बर

कश्मीर में दो आतंकवादी ढेर, बांदीपोरा में जारी है मुठभेड़ 

श्रीनगर ।  जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले (Baramula District of Jammu and Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Sector) में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं और तीन जवान घायल हो गये हैं। इधर बांदीपोरा (Bandipora) में आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है ।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार अपराह्न सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से दोबारा सामना हुआ। ये आतंकवादी 18 और 19 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा पार कर देश में घुसे और उस दिन भी उनकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई थी लेकिन वह चकमा देकर भाग खड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गये।
घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की नयी कोशिश नहीं थी। ये आतंकवादी 18 और 19 सितंबर की दरम्यानी रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) (POK) से इस तरफ घुस आये थे। थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद हालांकि आतंकवादी इलाके से भाग गये थे। उन्होंने बताया कि बाद में जंगल क्षेत्र में लगभग तीन दिन तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन घुसपैठियों का पता नहीं चल सका। सुरक्षा बलों ने बाद में अभियान बंद कर दिया लेकिन शनिवार को आतंकवादियों से दोबारा सामना हुआ जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया।

यहां भी जारी है अभियान
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गयी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपोरा के वतिनरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल के जवान गांव में जब आतंकवादियों के छिपे होने की जगह की ओर बढ़ रहे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। मुठभेड़ में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button