खेल

आस्ट्रेलिया  की क्रिकेट टीम में ऐसे दोस्त बन रहे दो दुश्मन 

मेलबर्न। क्रिकेट जगत की एक दुश्मनी अचानक दोस्ती में बदलती दिख रही है ।  आस्ट्रेलिया की टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Osman Khwaja) ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें एशेज तक पद पर बनाये रखना चाहिए और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे उन्हें कम करके नहीं आंके।

पिछले सप्ताह आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर निकलकर आ गयी जिससे पता चला कि लैंगर का सख्त रवैया और मिजाज में बदलाव कई खिलाड़ियों को रास नहीं आता। इसके आस्ट्रेलियाई कोच पद को लेकर चर्चा शुरू हो गयी।

लेकिन 2018 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लैंगर के साथ बहस करने वाले ख्वाजा ने कोच का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मीडिया के जरिये अपनी शिकायतें करने के बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।

ख्वाजा ने अपने यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर कहा, ‘‘आपको क्या लगता है कि जेएल (लैंगर) को कैसे लगता होगा। उन्हें शायद ऐसा लग रहा होगा कि खिलाड़ी उनकी पीठ पर छुरा घोंप रहे हैं और ऐसा लगता भी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए वह इतने अधिक निराश हैं। यह वास्तव में बहुत बुरा नजर आ रहा है। यह ऐसा है जिसका खिलाड़ियों को तुरंत समाधान निकालना चाहिए। इसे इस तरह से देखें कि हमेशा शत प्रतिशत कोच की गलती नहीं होती। खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। ’’

ख्वाजा ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यह केवल एक व्यक्ति की बात नहीं है। इसलिए इस पर विचार करना जरूरी है। ’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button